Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई

Written by  Arvind Kumar -- October 31st 2020 05:08 PM -- Updated: October 31st 2020 05:10 PM
भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई

भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मृत्यु दर (सीएफआर) घटकर 1.5 प्रतिशत से भी कम हो गई है। लगातार कमी के बाद सीएफआर 1.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत में प्रति मिलियन आबादी पर मृतकों की संख्या भी अब काफी कम होकर 88 रह गई है। भारत में मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 551 मरीजों की मौत हुई है। प्रतिदिन मौत की संख्या में स्थिर और लगातार गिरावट देखी जा रही है। यह भी पढ़ें- करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना [caption id="attachment_445232" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई[/caption] कोरोना से मरने वाले मरीजों में 65 प्रतिशत केवल 5 राज्यों में ही दर्ज हैं। इस महामारी से मरने वालों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 36 प्रतिशत हैं। कोविड से मरने वाले 85 प्रतिशत मरीज सिर्फ 10 राज्यों/केन्दर्शासित प्रदेशों से हैं। यह भी पढ़ें- दुष्यंत का दावा, बरोदा उपचुनाव में भारी मतों से भाजपा-जजपा गठबंधन दर्ज करेगा जीत [caption id="attachment_445234" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus India भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई[/caption] भारत में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों में लगातार कमी की प्रवृत्ति दर्ज की जा रही है। वर्तमान में कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 7.16 प्रतिशत है, जो 5,82,649 है। सक्रिय मामले लगातार दूसरे दिन 6 लाख से नीचे है। [caption id="attachment_445235" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus India भारत में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.5 प्रतिशत हुई[/caption] गौर हो कि देश में पिछले 24 घंटे में 48,268 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए संक्रमितों में 78 प्रतिशत 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में निहित हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोराना वायरस महामारी से 551 मरीजों की मौत हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...