Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2020 09:34 AM -- Updated: September 28th 2020 09:39 AM
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना लाख से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 लाख के पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में भारत में COVID19 के 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,039 मौतें हुईं हैं। COVID-19: Cases in India cross 59-lakh mark, spike of 85,362 new cases यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं अकाली दल का NDA से अलग होना यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका educareस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है जिसमें 9,62,640 सक्रिय मामले, 5,01,6521 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 95,542 मौतें शामिल हैं। India's COVID19 tally crosses 60-lakh mark वहीं एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं टेस्टिंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है। कल (27 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,19,67,230 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,09,394 सैंपल कल टेस्ट किए गए। India's COVID19 tally crosses 60-lakh mark इस बीच कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। जल्द ही भारत में यह ट्रायल तीसरे चरण में प्रवेश कर जाएगा। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...