Advertisment

ईरान और अमेरिका की तनातनी के बीच भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
ईरान और अमेरिका की तनातनी के बीच भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में
Advertisment
कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी के चलते भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में पड़ गई है। भारत से 75 प्रतिशत बासमती चावल ईरान और उनके पड़ोसी देशों को निर्यात होता है। ऐसे में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में है।
Advertisment
India's rice industry in risk between Iran and America's tension ईरान और अमेरिका की तनातनी के बीच भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में ईरान, इराक, सऊदी अरब, दुबई, सीरिया और यमन जैसे देश भारतीय बासमती चावल के बड़े खरीददार हैं लेकिन अमेरिका से ईरान के खराब संबंधों का सीधा खामियाजा भारत की चावल इंडस्ट्री को भुगतना पड़ रहा है। भारत के बासमती चावल की खाड़ी देशों में काफी मांग रहती है। ऐसे में इंडियन राइस इंडस्ट्री के हजारों करोड़ रुपए भी वहां अटके हुए हैं। India's rice industry in risk between Iran and America's tension ईरान और अमेरिका की तनातनी के बीच भारत की चावल इंडस्ट्री खतरे में हरियाणा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्वेल सिंगला ने कहा कि ईरान के साथ अमेरिका की तनातनी से भारत में हजारों लोगों के रोजगार पर तलवार लटक गई है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान में जल्द ही माहौल ठीक नहीं होता तो इस इंडस्ट्री के लिए खुद को खड़े रख पाना काफी मुश्किल होगा। यह भी पढ़ेंफिर गहराया सीएम और गृह मंत्री के बीच का विवाद, विज ने कही ये बात ---PTC NEWS----
haryana-latest-news rice-export haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi iran-and-americas-tension indias-rice-industry indias-rice-industry-in-risk indian-basmati-rice
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment