Advertisment

इनेलो को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
इनेलो को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
Advertisment
चंडीगढ़। चुनावों के ऐलान के बाद राजनेताओं के दल बदलने का क्रम भी जारी है। इसी बीच जानकारी मिली है कि इनेलो के एक विधायक आज शाम बीजेपी ज्वाइन करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनेलो के विधायक रणवीर गंगवा वीरवार को भाजपा ज्वाइन करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में गंगवा बीजेपी में शामिल होंगे। रणवीर गंगवा बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बताया यह भी जा रहा है इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रह सकते हैं।
Advertisment
यह भी पढ़ें: बीजेपी में जाने की अटकलों पर बोले कुलदीप बिश्नोई, ऐसा कोई इरादा नहीं  आपको बता दें कि हिसार जिले की नलवा विधानसभा से 2014 में रणबीर सिंह गंगवा प्रजापति इनेलो पार्टी से विधायक बने थे। नलवा विधानसभा 2008 के परिसिमन के बाद अस्तित्व में आई है। इस सीट पर पश्चिमी हिसार का हिस्सा, आदमपुर के कुछ गांव व हांसी हलके के कुछ गांव आते हैं। ranbir gangwa नलवा विधानसभा से 2014 में रणबीर सिंह गंगवा प्रजापति इनेलो पार्टी से विधायक बने थे। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में रणबीर सिंह गंगवा प्रजापति के इनेलो छोड़कर चले जाने की चर्चाएं चली हुई हैं। एक टीवी चैनल के पूछे जाने पर रणबीर गंगवा ने इनेलो में ही रहने की बात कही है परंतु राजनीति में जब कोई नेता पार्टी बदल नहीं लेता तब तक वह स्वीकार नहीं करता है। ऐसे में रणबीर गंगवा के बीजेपी में शामिल होने की पूरी संभावनाएं हैं। यह भी पढ़ेंहोली के रंग में रंगा हरियाणा, सीएम ने कार्यकर्ताओं संग करनाल में खेली फूलों की होली-
haryana-politics ptc-news-haryana inld-mla haryana-news-in-hindi ranbir-singh-gangwa joins-bjp-haryana-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment