Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान

Written by  Arvind Kumar -- February 03rd 2021 02:10 PM
मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान

मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश का पहला आईटीएमएस कुल्लू में स्थापित करने के बाद राज्य का दूसरा ITMS (Intelligent Traffic Management System) सिस्टम मनाली में लगाया गया है। मनाली शहर के अंदर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 136 वाहन चालकों के ट्रैफिक चालान नंबर प्लेट पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरों (ITMS) द्वारा किए गए हैं। इनमे बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान शामिल हैं। [caption id="attachment_471819" align="aligncenter" width="700"]Traffic Challan by CCTV मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान[/caption] मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो ,उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है। आईटीएमएस सिस्टम मनाली में भी रैश ड्राइविंग,बाइक स्टंट, विथाउट हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग , यूजिंग मोबाइल,ओवरस्पीडिंग इत्यादि को कैमरों से डिटेक्ट करके चालान कर रहा है। [caption id="attachment_471820" align="aligncenter" width="700"]Traffic Challan by CCTV मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान[/caption] चालान का भुगतान ट्रैफिक कंट्रोल रूम मनाली रामबाग या पुलिस थाना मनाली में 7 दिन के अंदर किया जा सकता है। उसके बाद चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर [caption id="attachment_471821" align="aligncenter" width="700"]Traffic Challan by CCTV मनाली में CCTV कैमरे करने लगे चालान, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान[/caption] इस बीच कुल्लू पुलिस ने चालकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर कैमरों से चालान होने से बचें। वॉयलेटर्स कैमरों द्वारा दिन या रात कभी भी पकड़े जा सकते हैं। इसलिए यह न सोचें कि कोई पुलिसकर्मी नहीं देख रहे, सावधान रहें। मनाली शहर में MC एरिया में 40 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी की स्पीड होने पर वॉयलेशन कैमरे द्वारा रिकॉर्ड होता है।


Top News view more...

Latest News view more...