Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, वारदात को 'खाकी' वर्दी में देते थे अंजाम

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 10:31 AM -- Updated: March 14th 2020 10:38 AM
अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, वारदात को 'खाकी' वर्दी में देते थे अंजाम

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, वारदात को 'खाकी' वर्दी में देते थे अंजाम

चंडीगढ़। जिला सिरसा की सीआईए स्टाफ डबवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 फरवरी 2020 को डबवाली क्षेत्र से प्लास्टिक के दानो से भरे हुए ट्रक की लूट की गुत्थी को सुलझाने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस संबंध में सीआईए स्टाफ डबवाली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिहं पुत्र गिरधारा सिंह वासी धारड़ थाना जण्डवाला गुरु, अंग्रेज सिंह पुत्र जंगीर सिंह वासी गली न.4 बाबा जोध सिंह कालोनी, सुखराज सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी वरयाम मंगल, सोनू उर्फ इंद्रजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह वासी मैहता रोड़ मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब व बलकार सिंह पुत्र बलदेव सिहं वासी काजी गोड़ जिला तरनतारन पंजाब के रुप में हुई है। [caption id="attachment_395219" align="aligncenter" width="700"]Interstate robbers’ gang busted by Haryana Police, five arrested अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, वारदात को 'खाकी' वर्दी में देते थे अंजाम[/caption] पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी महेंद्रा सफेद रंग नम्बर PB-02BU-1757 को भी बरामद कर लिया है तथा उनके कब्जा से 315 बोर देशी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए है। पुछताछ के दौरान उक्त आरोपियान ने पंजाब व हरियाणा में करोड़ो रुपये की लूट की अन्य वारदातें भी कबूली है। पूछताछ में आरोपियो ने बताया है कि उन्होने वर्ष 2018 को शहर बटाला जिला गुरदासपुर से एक लकड़ी का ट्रक छिना था, वर्ष 2018 में गांव सरहोली जिला तरनतारन के पास चावल का ट्रक छिना था, वर्ष 2019 को मखु के पास जिला तरनतान में चावल का ट्रक छिना था, वर्ष 2019 को जिला फतेहाबाद हरियाणा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छिना था और वलर्ष 2020 को डबवाली जिला सिरसा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छिना था।

डीएसपी डबवाली ने बताया की पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों कि निशान देही पर लूटा गया ट्रक बरामद किया जाएगा। यह भी पढ़ें: कैमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 12 दिन बाद फैक्ट्री संचालक राजन जैन ने भी तोड़ा दम ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...