Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’

Written by  Arvind Kumar -- December 21st 2019 11:49 AM
कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’

कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’

अंबाला। पर्यटन को बढ़ावा देने और विश्व धरोहर कालका-शिमला सेक्शन पर यात्रियों को आनंदमय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से, उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन ने कालका-शिमला सेक्शन पर एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’ के नाम से चलने वाली इस ट्रेन में छह आधुनिक और स्व-वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के विस्टाडोम कोच हैं। [caption id="attachment_371632" align="aligncenter" width="700"]Introduction of a new Train “Him Darshan Express” between Kalka-Shimla कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’[/caption] ट्रेन कालका स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलेगी और 12.55 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शिमला से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और 21.15 बजे कालका पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बरोग स्टेशन पर रुकेंगी। ट्रेन में कुल सात कोच यानी छह फर्स्ट क्लास एसी विस्टाडोम कोच और एक फर्स्ट क्लास कोच शामिल होंगे। प्रत्येक विस्टाडोम कोच में 15 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी जबकि प्रथम श्रेणी के कोच में 14 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। [caption id="attachment_371630" align="aligncenter" width="700"]Introduction of a new Train “Him Darshan Express” between Kalka-Shimla कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’[/caption] रेलवे द्वारा उक्त ट्रेन को आगामी 25 दिसंबर 2019 से अगले वर्ष 24 दिसंबर 2020 तक चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे ने इसके किराए को उचित रखने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को इस तरह के सुखद यात्रा के अनुभव से लाभान्वित किया जा सके। इसका किराया रु630 रखा गया है। इस विशेष ट्रेन में विस्टाडोम कोचों के लिए बुक किए गए टिकटों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। [caption id="attachment_371629" align="aligncenter" width="700"]Introduction of a new Train “Him Darshan Express” between Kalka-Shimla कालका-शिमला ट्रेक पर 25 दिसंबर से दौड़ेगी ‘हिम दर्शन एक्सप्रेस’[/caption] यह भी पढ़ेंसरकार ने फिर थपथपाई अपनी पीठ, कहा- नौकरियों में पार्दर्शिता के परिणाम आए सामने ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...