Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कहीं केरल से तो नहीं उठ रही कोरोना की तीसरी लहर!

Written by  Arvind Kumar -- August 29th 2021 12:33 PM
कहीं केरल से तो नहीं उठ रही कोरोना की तीसरी लहर!

कहीं केरल से तो नहीं उठ रही कोरोना की तीसरी लहर!

नई दिल्ली। केरल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महज 5 दिन में केरल के अंदर कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस आ चुके हैं। केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और एक दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 153 लोगों की जान चली गई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं कोरोना की तीसरी लहर केरल से तो नहीं उठ रही। वहीं, देश में भी केरल के आंकड़ों के कारण हर दिन लगातार 45 हजार पार नए मामले आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 460 लोगों की मृत्यु हुई और 35,840 लोग डिस्चार्ज हुए। कुल सक्रिय मामले: 3,68,558 रिकवरी दर: 97.53% यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण भरा कदम: अभय सिंह चौटाला यह भी पढ़ें- हनी सिंह को कोर्ट की फटकार, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं राज्य में कोरोना की वजह से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने सोमवार से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा रहेगा और इस दौरान लोगों को जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।


Top News view more...

Latest News view more...