Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मिल गया कोरोना का इलाज, ठीक हुए वायरस से संक्रमित मरीज!

Written by  Arvind Kumar -- March 15th 2020 03:30 PM
मिल गया कोरोना का इलाज, ठीक हुए वायरस से संक्रमित मरीज!

मिल गया कोरोना का इलाज, ठीक हुए वायरस से संक्रमित मरीज!

नई दिल्ली। जिस कोरोना वायरस ने देश दुनिया में दहशत फला दी है। उसे लेकर एक राहत की खबर है। खबर है कि राजस्थान में वायरस से संक्रमित एक महिला कुछ दवाइयों के सेवन के बाद ठीक हो गई। महिला जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी। यहां पर एक इतालवी महिला को एंटी एचआइवी दवाओं- लोपिनाविर और रिटोनाविर दी गई। जिससे महिला के ठीक होने का दावा किया जा रहा है! [caption id="attachment_395515" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India | Italian COVID19 patient in Rajasthan cured मिल गया कोरोना का इलाज, ठीक हुए वायरस से संक्रमित मरीज![/caption] दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी कोरोना वायरस के चलते भर्ती किए गए 6 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इन 6 मरीजों को अगले 14 दिन घर में ही आइसोलेशन में रखने के निर्देश देते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से जो मरीज ठीक हुए हैं, उन्हें स्वाइन फ्लू के इलाज में इस्तेमाल होने वाली टेमीफ्लू दवा दी गई जबकि दूसरे अस्पतालों में मरीजों को एंटी एचआईवी दवाएं दी गईं हैं। यह भी पढ़ेंजम्मू कश्मीर: सेना ने मार गिराए चार आतंकी ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...