Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

जान हथेली पर रख सैनिकों ने चलाया सफाई अभियान

Written by  Arvind Kumar -- October 06th 2019 04:09 PM -- Updated: October 06th 2019 04:10 PM
जान हथेली पर रख सैनिकों ने चलाया सफाई अभियान

जान हथेली पर रख सैनिकों ने चलाया सफाई अभियान

नई दिल्ली। देश का सैनिक अपनी मातृभूमि के लिए ही जान की बाजी लगाने के लिए तैयार नहीं रहता बल्कि देश को साफ सुथरा रखने के लिए भी अपनी जान हथेली पर रखता है। इसका उदाहण उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में उस समय देखने को मिला, जब आईटीबीपी के सैनिकों ने जान हथेली पर रखकर मंदिर की ढलान में सफाई अभियान चलाया। सैनिक रस्सियों के सहारे मंदिर के पास की ढलान में उतरे और यहां पर साफ-सफाई की। [caption id="attachment_347169" align="aligncenter" width="700"]Cleanness Drive 2 जान हथेली पर रख सैनिकों ने चलाया सफाई अभियान[/caption] दरअसल आईटीबीपी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा है। बेंगुलुरु, छत्तीसगढ़ और हिमाचल सहित देश के अलग-अलग राज्यों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी भी आईटीबीपी के इस कदम की तारीफ कर चुके हैं। वहीं ITBP के इस अभियान की अब लोग भी खूब सराहना कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : युवा पीढ़ी तक गुरु नानक देव जी का संदेश पहुंचाने के लिए बाइक यात्रा का आयोजन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...