Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

DDC Election Results: जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?

Written by  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 02:20 PM -- Updated: December 22nd 2020 05:24 PM
DDC Election Results: जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?

DDC Election Results: जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद के चुनावों की मतगणना हो रही है। डीडीसी की कुल 280 सीटों में से अब तक 247 के रुझान आ गए हैं। वहीं कुछ सीटों के नतीजे भी घोषित किए गए हैं। जिला विकास परिषद के चुनाव में बीजेपी के 11 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ [caption id="attachment_459882" align="aligncenter" width="700"]DDC Election Results 2020 DDC Election Results: बीजेपी ने खोला खाता, रुझानों में कई सीटों पर आगे[/caption] DDCelectionResults: Leads / win 247 /280

  1. PAGD 99 (Lead 59, Won 40)
  2. BJP 59 (Lead -48 Won 11 )
  3. INC 23 (Lead 16, Won 7)
  4. JKAP 10 (Lead 5, Won 5)
  5. OTHER 56 (Lead 37, Won 19
फिलहाल बीजेपी ने 48 सीटों पर बढ़त हासिल की है। गुपकार गठबंधन 59 सीटों पर आगे चल रहा है और 40 सीटों पर जीत हासिल कर चुका है। जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव में कांग्रेस को 16 सीटों पर बढ़त और 7 पर जीत मिली। चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के बीच देखा जा रहा है। [caption id="attachment_459881" align="aligncenter" width="700"]DDC Election Results 2020 DDC Election Results: बीजेपी ने खोला खाता, रुझानों में कई सीटों पर आगे[/caption] बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई हैं। मतदान में भारी संख्या में यहां के लोगों ने हिस्सा लिया। इन चुनावों में कुल 280 सीटों के लिए 8 चरणों में मतदान हुआ। कुल 4181 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में आए किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती [caption id="attachment_459880" align="aligncenter" width="700"]DDC Election Results 2020 DDC Election Results: बीजेपी ने खोला खाता, रुझानों में कई सीटों पर आगे[/caption]

हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है। कुछ देर में रुझान नतीजों में तब्दील हो जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी पार्टी इस चुनाव में अच्छा परफॉर्म करती है।


Top News view more...

Latest News view more...