Advertisment

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के ११ विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा , सिद्दरामैया को CM बनाने की मांग

author-image
PTC NEWS
Updated On
New Update
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के ११ विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा , सिद्दरामैया को CM बनाने की मांग
Advertisment
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है। इन विधायकों में बीसी पाटिल (BC Patil), एच विश्वनाथ (H Vishwanath), नारायण गौड़ा (Narayan Gowda), शिवराम हेब्बर (Shivaram Hebbar), महेश कुमाथल्ली (Mahesh Kumathalli), प्रताप गौड़ा पाटिल (Pratap Gowda Patil), रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) और गोपालैया (Gopalaiah) शामिल हैं। इस नए घटनाक्रम से राज्‍य का सियासी माहौल एकबार फिर गरमा गया है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बड़े नेता एक तरफ इस बगावत को थामने में जुटें हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा इसे एक मौके के तौर पर ले रही है। राजभवन सियासी हलचल का केंद्र बन गया है। सभी 11 बागी विधायक राजभवन पहुंचे हैं। गठबंधन सरकार पर खतरा ऐसे वक्त मंडरा रहा है जब मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी अमेरिका में हैं और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुंडु राव ब्रिटेन में हैं जो अब रविवार को लौट रहे हैं। -
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment