Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के ११ विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा , सिद्दरामैया को CM बनाने की मांग

Written by  PTC NEWS -- July 06th 2019 05:30 PM
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के ११ विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा , सिद्दरामैया को CM बनाने की मांग

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस के ११ विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा , सिद्दरामैया को CM बनाने की मांग

कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है। इन विधायकों में बीसी पाटिल (BC Patil), एच विश्वनाथ (H Vishwanath), नारायण गौड़ा (Narayan Gowda), शिवराम हेब्बर (Shivaram Hebbar), महेश कुमाथल्ली (Mahesh Kumathalli), प्रताप गौड़ा पाटिल (Pratap Gowda Patil), रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) और गोपालैया (Gopalaiah) शामिल हैं। इस नए घटनाक्रम से राज्‍य का सियासी माहौल एकबार फिर गरमा गया है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बड़े नेता एक तरफ इस बगावत को थामने में जुटें हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा इसे एक मौके के तौर पर ले रही है। राजभवन सियासी हलचल का केंद्र बन गया है। सभी 11 बागी विधायक राजभवन पहुंचे हैं। गठबंधन सरकार पर खतरा ऐसे वक्त मंडरा रहा है जब मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी अमेरिका में हैं और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुंडु राव ब्रिटेन में हैं जो अब रविवार को लौट रहे हैं।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...