Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?

Written by  Arvind Kumar -- June 13th 2021 03:54 PM
स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?

स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?

नई दिल्ली। अमेज़न के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफीसर जेफ बेजोस अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे। उनकी स्पेसशिप में बगल वाली सीट के लिए शनिवार को बोली लगाई गई। इसके लिए एक शख्स को 2 अरब 5 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यह शख्स जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरेगा। हालांकि अभी तक इस पहचान सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है अंतरिक्ष के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी किसी धनी शख्स ने ये बोली लगाई है। [caption id="attachment_505979" align="aligncenter" width="750"]Jeff Bezos स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?[/caption] उल्लेखनीय है कि ब्लू ओरिजिन के संस्थापक और अमेजान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेजोस, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं। वे 20 जुलाई को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि 20 जुलाई वही दिन है जब अमेरिका के अपोलो-11 मिशन ने चांद की सतह पर कदम रखा था। [caption id="attachment_505978" align="aligncenter" width="700"]Jeff Bezos स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?[/caption] यह भी पढ़ें– पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल और बीएसपी के बीच गठबंधन यह भी पढ़ें– जानें हनीप्रीत के पूर्व पति को किसने किया था धमकी भरा फोन, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा [caption id="attachment_505977" align="aligncenter" width="835"]Jeff Bezos स्पेस जाने के लिए जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, जानें कितने में बिकी?[/caption] उन्होंने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, 'धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए बेहद अहम है।'


Top News view more...

Latest News view more...