Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

भोले किसानों को गुमराह करने वाले विपक्षी नेताओं की सोच किसान हित में नहीं: अजय चौटाला

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2021 10:28 AM
भोले किसानों को गुमराह करने वाले विपक्षी नेताओं की सोच किसान हित में नहीं: अजय चौटाला

भोले किसानों को गुमराह करने वाले विपक्षी नेताओं की सोच किसान हित में नहीं: अजय चौटाला

भिवानी/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्षी पार्टियों के लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिशों में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले किसानों को गुमराह करने वाले विपक्षी नेताओं की सोच किसानों का भला करने की नहीं है। अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसान नेता केंद्र सरकार से चर्चा करना चाहते है तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला केंद्र से बातचीत करके मध्यस्थता करवाने के लिए तैयार है क्योंकि चर्चा के बिना किसी समस्या का समाधान नहीं निकलता। Ajay Chautala on Farmers Protest उन्होंने भिवानी जिले से अपने प्रदेश स्तरीय दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने चौधरी देवीलाल सदन में आयोजित भिवानी व दादरी जिले की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया। डॉ चौटाला ने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते है इसलिए पार्टी द्वारा सही कार्यकर्ताओं का चुनाव किया जाना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत ऐसे नए सदस्य बनाए, जो पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं कर्मठ हो। बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान हित में बहुत सारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार देशभर में सबसे ज्यादा फसलों पर किसानों को एमएसपी दे रही है, जबकि पड़ोसी राज्यों में बहुत कम फसलों पर किसानों को एमएसपी दिया जा रहा है। अजय चौटाला ने कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कौन से राज्य की सरकार किसानों का भला कर रही है। यह भी पढ़ें- हुड्डा नहीं, मुख्यमंत्री खट्टर कर रहे हैं किसानों को उकसाने का काम: दीपेन्द्र हुड्डा यह भी पढ़ें- कश्मीर से 60 युवाओं के लापता होने की खबर का पुलिस ने किया खंडन साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए एमएसपी और मंडी व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। डॉ. चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी जेजेपी है, जो सदैव गरीब किसान, कमेरे, मजदूर, व्यापारी के हित में कार्य करेगी।


Top News view more...

Latest News view more...