Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

टिकट ना मिलने से नाराज बदरुद्दीन का JJP जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा

Written by  Arvind Kumar -- September 30th 2019 12:14 PM -- Updated: September 30th 2019 12:16 PM
टिकट ना मिलने से नाराज बदरुद्दीन का JJP जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा

टिकट ना मिलने से नाराज बदरुद्दीन का JJP जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा

नूह। टिकटों के बंटवारे के बाद जेजेपी के कई नेता नाराज हो गए हैं। टिकट ना मिलने से नाराज नूह जेजेपी जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बदरुद्दीन अब 2 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति का फैसला लेंगे। बता दें कि बदरुद्दीन की जगह नूह से जेजेपी ने इंजीनियर तैय्यब हुसैन घासेड़िया को उतारा है जो पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के पद पर काम कर चुके हैं। तैय्यब हुसैन ने 2009 में नूंह विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था। [caption id="attachment_345068" align="aligncenter" width="700"]Umed Lohan जेजेपी में बगावत, टिकट ना मिलने से नाराज बदरुद्दीन का जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा[/caption] आपको बता दें कि इससे पहले जेजेपी नेता उमेद लोहान भी पार्टी से नाराज होकर दुष्यंत की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर चुके हैं, जिन्हें बाद में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। नारनौंद से पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को जेजेपी का टिकट दिए जाने से नाराज लोहान ने दुष्यंत चौटाला की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया था। यह भी पढ़ें : जेजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, बीजेपी आज करेगी प्रत्याशियों की घोषणा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...