Advertisment

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक

author-image
Arvind Kumar
New Update
जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक
Advertisment
बाढ़डा/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी की बाढ़डा से विधायक एवं वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि बतौर विधायक उन्हें सरकार से मिलने वाली पाई-पाई पर मेरे हलके की जनता का अधिकार है और क्षेत्रवासी के हर सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी रहूंगी।
Advertisment
publive-imageवीरवार को नैना चौटाला बाढ़डा रेस्ट हाउस में अपने निजी कोष से हलके के 45 जरूरतमंद लोगों को पांच लाख रूपये की सहायता राशि वितरित कर रही थी। नैना चौटाला ने गत बोर्ड रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बाढ़डा हलके की 10 प्रतिभावान छात्राओं को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया। JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक - चार गांवों में संस्कृति मॉडल स्कूलों का किया उद्घाटन विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को अपने हलके के गांव बाढ़डा, नांधा, रहडौदी, जेवली में राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूलों का उद्घाटन किया। इसके अलावा गांव बेरला में बनने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नए भवन की आधारशिला भी रखी। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक educare
Advertisment
- गठबंधन सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरी – नैना चौटाला बाढ़डा रेस्ट हाउस में अपनी मांगों को लेकर मिलने आए किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि फसल का भाव एमएसपी से नीचे नहीं जाने दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक किसानों की मांग पर नैना चौटाला ने मौके पर ही बाढ़डा एसडीएम को निर्देश दिए कि दिसम्बर माह में हुई ओलावृष्टि का सरकार द्वारा घोषित मुआवजा आगामी 15 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाना चाहिए। -
haryana-politics jjp-mla-naina-chautala naina-chautala-help-poor naina-chautala-distributed-check
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment