Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

JJP-AAP गठबंधन के आखिरी तीन उम्मीदवार घोषित, सोनीपत से लड़ेंगे दिग्विजय

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2019 10:22 AM -- Updated: April 22nd 2019 10:52 AM
JJP-AAP गठबंधन के आखिरी तीन उम्मीदवार घोषित, सोनीपत से लड़ेंगे दिग्विजय

JJP-AAP गठबंधन के आखिरी तीन उम्मीदवार घोषित, सोनीपत से लड़ेंगे दिग्विजय

नई दिल्ली। JJP-AAP गठबंधन ने आखिरी तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। गठबंधन ने कुरुक्षेत्र से जयभगवान शर्मा उर्फ डीडी (JJP), सोनीपत से दिग्विजय सिंह चौटाला (JJP) और गुरुग्राम से महमूद खान (JJP) को चुनावी मैदान में उतारा है। [caption id="attachment_285706" align="alignleft" width="300"]DD Sharma कुरुक्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी[/caption]

जयभगवान शर्मा उर्फ डीडी शर्मा – कुरुक्षेत्र जिले और जिला परिषद के जाने माने और प्रभावशाली नेता, जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं – 2104 में पिहोवा सीट पर भाजपा का चुनाव लड़ा और लगभग 40 हजार वोट लिए – कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय रहे – पीपली अनाजमंडी एसोसिएशन के दो बार प्रधान रहे – जयभगवान शर्मा के बुजुर्ग पहले कलायत क्षेत्र के कैलरम गांव में बसते थे जहां से वे बाद में गुहला हलके के भागल गांव और फिर शाहाबाद हलके के खेड़ी मारकंडा में गए। – जयभगवान शर्मा का जन्म गुहला हलके के सबसे बड़े गांव भागल में हुआ लेकिन परिवार बाद में शाहाबाद हलके के खेड़ी मारकंडा गांव में बस जाने पर उन्होंने उसी गांव को अपनी कर्मभूमि बना लिया और खेड़ी मारकंडा गांव के तीन बार सरपंच बने – उनके बेटे रूबल शर्मा भी खेड़ी मारकंडा गांव में 2010-15 में हरियाणा के सबसे कम उम्र के सरपंच रहे। – जयभगवान शर्मा कुरुक्षेत्र-कैथल के जाने माने व्यवसायी हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। [caption id="attachment_285713" align="alignleft" width="290"]Dr Mahmood Khan जेजेपी प्रत्याशी डॉ. महमूद खान[/caption]

महमूद खान


– विभिन्न देशों में मल्टीनेशनल कम्पनियों में काम करने का 42 वर्ष का अनुभव – यूनिलीवर इनोवेशन प्रोसेस कम्पनी के Global Leader के पद से रिटायर्ड – 2009 में Forbes India द्वारा Person of the year 2009 के अवॉर्ड से सम्मानित – 2011 में एनआरआई भारत सम्मान अवार्ड से सम्मानित – IIM अहमदाबाद, भारतीय एग्रो इंडस्ट्रीज फाउंडेशन और पंजाब कोऑपरेटिव्स के साथ काम का अनुभव – विश्व की जानी मानी कम्पनियों के लिए सलाहकार का काम किया – विश्व के लगभग 75 देशों की काम के सिलसिले में यात्रा कर चुके हैं – 1977 में IIM अहमदाबाद से एमबीए किया – 1975 में एचएयू हिसार से BSc Agriculture किया – विभिन्न सामाजिक और शिक्षण संस्थाओं,कॉरपोरेट सेक्टर में वक्ता के तौर पर जाने का अनुभव – फिलहाल सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर दक्षिण हरियाणा में सक्रिय, 4 संस्थाओं में सक्रिय पदाधिकारी

इससे पहले रविवार को भी गठबंधन ने हरियाणा के लिए तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया था। गठबंधन ने अंबाला से पृथ्वीराज (Retd. DGP) (AAP), करनाल से एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल (AAP) और फरीदाबाद से नवीन जयहिंद (AAP) को मैदान में उतारा है। यह भी पढ़ें : जेजेपी ने हरियाणा में उतारे चार उम्मीदवार, दुष्यंत खुद भी उतरे मैदान में गौरतलब है कि जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में सीटों का बंटवारा किया है। जेजेपी 7 और आप 3 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी। जेजेपी के पाले में रोहतक,हिसार ,सिरसा, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीटें आई हैं। वहीं आप के पाले में करनाल, फरीदाबाद और अंबाला लोकसभा सीट आई हैं यह भी पढ़ेंJJP-AAP गठबंधन के तीन अन्य उम्मीदवारों का ऐलान, फरीदाबाद से लड़ेंगे जयहिंद (Video)

Top News view more...

Latest News view more...