Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला

Written by  Arvind Kumar -- November 23rd 2020 09:04 AM -- Updated: November 23rd 2020 09:06 AM
कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला

कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने आगामी पंचयात और नगर निगम चुनावों के लिए अलग-अलग दो कमेटियों का गठन किया हैं। इन दोनों कमेटियों में पार्टी के 9 वरिष्ठ नेता शामिल है। दोनों कमेटियां पंचायत और नगर निगम चुनावों को लेकर जल्द पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को सौंपेगी। कमेटी में शामिल वरिष्ठ नेता पंचायत तथा नगर निगम चुनावों को जेजेपी द्वारा कैसे लड़ा जाए ? इस बारे में अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। यह निर्णय जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया हैं। इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अलग से एक जननायक मजदूर व कर्मचारी संघ बनाने, सभी जिलों में पार्टी कार्यालयों की स्थापना और जेजेपी के दूसरे स्थापना दिवस को मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। [caption id="attachment_451428" align="aligncenter" width="700"]JJP national executive Meeting कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला[/caption] जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनावों को लेकर जेजेपी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव चौधरी हर्ष कुमार, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैणी, महेंद्रगढ़ से जेजेपी जिला प्रधान मंजू चौधरी होंगे। वहीं नगर निगम के चुनावों को लेकर जेजेपी ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़

JJP national executive Meeting
कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसलाइनमें टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली, पार्टी के शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी ईश्वर सिंह मान, यूएलबी सैल के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेश मित्तल होंगे। उन्होंने कहा कि यह दोनों कमेटियां पंचायत व नगर निगम चुनावों को लेकर अपनी यह रिपोर्ट तैयार करेगी कि पार्टी को कैसे यह चुनाव लड़ने चाहिए ? क्या जेजेपी बिना चुनाव निशान के साथ चुनाव लड़े या फिर चुनाव निशान पर ? पार्टी को कौन-कौन से नगर निगमों से चुनाव लड़ना चाहिए आदि के बारे में दोनों कमेटियां विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी और उसके बाद आगामी निर्णय लिए जाएंगे। [caption id="attachment_451429" align="aligncenter" width="696"]JJP national executive Meeting कर्मचारियों व मजदूरों के लिए जेजेपी बनाएगी नया संघ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला[/caption] निशान सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि कर्मचारियों व मजदूरों के हित में जेजेपी द्वारा इनसो की तर्ज पर रजिस्टर्ड जननायक मजदूर व कर्मचारी संघ (जेएमकेएस) के नाम से अलग से एक संघ बनाया जाए जो कि कर्मचारियों व मजदूरों के हित में निरंतर कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 9 दिसंबर को पार्टी के दूसरे स्थापना दिवस को मनाने को लेकर भिवानी में जन अभार के नाम से विशाल जनसभा करने का निर्णय लिया है और इस रैली को कामयाब बनाने के लिए जल्द पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी जाएगी।

Top News view more...

Latest News view more...