Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन

Written by  Arvind Kumar -- January 21st 2020 06:17 PM
दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन

दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से दूरी बना ली है। जजपा अब दिल्ली में बीजेपी को सहयोग करेगी। हालांकि पहले बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की खबरें थी लेकिन जेजेपी का चुनाव चिन्ह (चाबी) चुनाव आयोग ने किसी अन्य दल को दे दिया है, ऐसे में बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव में उतरा नहीं जा सकता। चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी उन्हें प्रचार के लिए बुलाएगी तो वो जरूर जाएंगे। [caption id="attachment_381928" align="aligncenter" width="700"]JJP will not contest Delhi assembly elections दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन[/caption] वहीं दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी ने एक माह के सदस्यता अभियान के दौरान पौने चार लाख नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा है। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर चलाए गए अभियान के तहत 3 लाख 65 हजार नए सदस्य बनाए गए। वहीं ऑनलाईन पंजीकरण के तहत 26 हजार से अधिक नए सदस्य पार्टी से जुड़े। वहीं पार्टी ने अपने संगठन को और बढ़ाने के लिए गठबंधन दल भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ने के अभियान का भी ऐलान किया है। एक माह तक चलने वाले पार्टी के इस नये अभियान के जरिए पार्टी के साथ नए मजबूत साथी जोड़े जाएंगे। यह भी पढ़ें: CID विवाद पर बड़ी खबर, जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर और गृहमंत्री विज से की बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 9 दिसंबर को पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर सिरसा में आयोजित हुई पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 20 दिसम्बर, 2019 से 20 जनवरी, 2020 तक प्रदेशभर में जेजेपी के साथ नए सदस्य जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में इस सदस्यता अभियान को मॉनिटर कर सफल बनाया गया। दुष्यंत ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में घर-घर जाकर 3 लाख 65 हजार नए सदस्य जोड़े। वहीं इस सदस्यता अभियान के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पंजीकरण में 26 हजार से ज्यादा लोग मिस्ड कॉल, वाट्सएप मैसेज व पार्टी की वेबसाइट पर साइन अप के जरिए जेजेपी के नए सदस्य बने। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान जेजेपी के नए सदस्यों का बकायदा वोटर आईडी का नंबर सदस्यता की कॉपी में नोट किया गया और नए सदस्य को पार्टी का पहचान पत्र भी दिया गया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...