
नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में विदेशी टीकों को आपात मंजूरी देने का फैसला लिया है। सरकार ने पहली विदेशी वैक्सीन स्पूतनिक के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस बीच अब जल्द ही कई अन्य विदेशी वैक्सीन भी भारत में उपलब्ध हो सकती हैं। दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भी भारत में वैक्सीन के परीक्षण की अनुमति मांगी है।
इस संबंध में कंपनी ने भारत के दवा नियामक को पत्र लिखा है। जिसमें वैक्सीन के टीके के परीक्षण की अनुमति के साथ ही आयात लाइसेंस की भी मांग की गई है। देखना होगा कि दवा नियामक इस आवेदन पर क्या फैसला लेता है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में खांसी-बुखार के इलाज से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट
यह भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर मिलेगी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी
बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने जो वैक्सीन तैयार की है। इसकी एक डोज ही दी जाती है। हालांकि इस वैक्सीन को लेकर कई सवाल भी उठ चुके हैं।
पिछले सप्ताह अमेरिका में इस वैक्सीन के इस्तेमामल पर रोक लगा दी थी क्योंकि वैक्सीन के बाद कई लोगों के खून में थक्के जमने शुरू हो गए थे। हालांकि कंपनी ने वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है।