Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें

Written by  Arvind Kumar -- October 25th 2020 03:23 PM
जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें

जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें

    • कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार
    • कुलदीप शर्मा के बयान पर बोले, भाषा की होनी चाहिए मर्यादा
    • चुनाव आते-जाते रहते हैं, समाज में बँटवारा नहीं होना चाहिए- दलाल
    • घर से निकलते समय बर्खास्त पीटीआई ने किया जेपी दलाल का घेराव
भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जलवायु को लेकर भारत की बजाए अपने देश की चिंता करें। हमारे देश के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंता भी कर रहे हैं और प्रयास भी। इसके साथ ही उन्होंने सब सही होते हुये भी भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन को समझ से परे बताया। [caption id="attachment_443248" align="aligncenter" width="700"]Haryana Minister JP Dalal जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें[/caption] बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कांग्रेस नेताओं को भी भाषा की मर्यादा में रहने की नसीहत दी। इस दौरान बर्खास्तगी पीटीआई अध्यापकों ने मंत्री का घेराव करते हुए सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी। यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- इस बार पिछले चुनाव की गलती नहीं करेगी बरोदा की जनता [caption id="attachment_443247" align="aligncenter" width="700"]Haryana Minister JP Dalal जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें[/caption] educareइसके साथ ही जेपी दलाल ने हरियाणा में बरोदा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा द्वारा की गई व्यक्तिगत बयान बाज़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं, लेकिन नेताओं को भाषा की मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने कहा किसी भी नेता द्वारा किसी जाति या गोत्र विशेष पर व्यक्तिगत कटाक्ष करने से आपसी भाईचारे व समाज का बँटवारा होता है। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा बरोदा उपचुनाव में इनेलो की जीत और मध्यावति चुनाव होने पर इनेलो की सरकार बनने के बयान पर जेपी दलाल ने कहा कि चुनाव में सब को अपना पक्ष रखने का अधिकार है, लेकिन बरोदा में भाजपा एक नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बरोदा के लोगों के लिए सत्ता में भागीदारी करने का ये सुनहरी मौक़ा है। [caption id="attachment_443246" align="aligncenter" width="700"]Haryana Minister JP Dalal जेपी दलाल की अमेरिकी राष्ट्रपति को नसीहत, बोले- ट्रंप हमारे देश की नहीं, अपनी चिंता करें[/caption] इसके साथ ही जेपी दलाल ने बाजरे की ख़रीद को लेकर कहा कि ख़रीद के लिए टोकनों की संख्या बढ़ा दी है और दीपावली तक बाजरे की पूरी ख़रीद कर ली जाएगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक जनवरी से पहले आगामी फ़सलों का एमएससी तय ना होने पर बिजली व पानी के बिल ना भरने की चेतावनी पर दलाल ने कहा कि ये तो पीएम मोदी पहले ही घोषित कर चुके हैं। ऐसे में भाकियू का आंदोलन समझ से परे है।

Top News view more...

Latest News view more...