Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

कनाडा चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने दर्ज की जीत, बहुमत से दूर

Written by  Arvind Kumar -- September 21st 2021 01:56 PM
कनाडा चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने दर्ज की जीत, बहुमत से दूर

कनाडा चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने दर्ज की जीत, बहुमत से दूर

नई दिल्ली। कनाडा में हुए चुनावों में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की है। हालांकि वह बहुमत से अभी भी दूर हैं। लिबरल पार्टी ने किसी भी पार्टी की तुलना में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं। लिबरल पार्टी 148 सीट पर आगे है जबकि कंजरवेटिव पार्टी 103 सीटों पर आगे है। फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता कि ट्रूडो पर्याप्त सीटें जीत पाएंगे और अन्य पार्टियों के सहयोग के बिना किसी कानून को पारित करा पाएंगे। लेकिन वह इतनी सीटें जरूर जीत जाएंगे कि उन्हें पद से हटाने का खतरा नहीं रहेगा। बता दें कि कनाडा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को 38 फीसदी वोट्स की जरूरत होती है। देश में 338 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 170 सीटों पर जीत दर्ज करने की जरूरत होती है। यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय महिला आयोग ने "MeToo आरोपों" पर मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा यह भी पढ़ें - अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील कनाडा में पिछले दो वर्ष से भी कम समय में दूसरी बार चुनाव हुए हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए समय से पहले ही चुनाव करवाने का एलान किया था। चुनाव में मुख्य मुक़ाबला ट्रूडो की लिबरल पार्टी और कंज़र्वेटिव पार्टी के बीच है जिसके नेता एरिन ओ'टूल हैं। गौरतलब है कि पिछली बार कनाडा में साल 2019 में आम चुनाव हुए थे। चुनावों के बाद 49 वर्षीय ट्रूडो ने अल्पमत के साथ सरकार बनाई थी। जिसके कारण अपने विधायी एजेंडे को पास कराने के लिए उन्हें विपक्षी दलों पर निर्भर रहना पड़ा।


Top News view more...

Latest News view more...