Advertisment

केजरीवाल और सीएम खट्टर में सियासी तकरार शुरू हो गई है...

author-image
CHOHAN
New Update
केजरीवाल और सीएम खट्टर में सियासी तकरार शुरू हो गई है...
Advertisment
Advertisment
अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं...और इसी कड़ी में वो हिसार रैली के बाद अब रोड शो कर रहे हैं...कल बहादुरगढ़ से उनका रोड शो शुरू हुआ जिसके बाद केजरीवाल रोहतक पहुंचे...रोहतक में केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया और प्रदेश के राजनीतिक दलों पर तीखे हमले बोले...केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा का चुनाव इस बार नई क्रांति लाएगा और हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा...उन्होंने कहा कि नेताओं के हाथ से छीनकर सत्ता अब जनता के हाथों में देने का वक्त आ गया है और हरियाणा के लोग ये बखूबी समझते हैं...केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर हमले बोलते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का राज चलता आ रहा है लेकिन अब ये परंपरा बदल जाएगी और हरियाणा की जनता इस बार इन दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी....
publive-image
केजरीवाल उधर रैली कर रहे हैं और इधर पंचकूला में सीएम खट्टर केजरीवाल पर पानी को लेकर हमले बोलते नजर आए...सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अलग बयान देते हैं और हरियाणा में आकर अलग ही भाषा बोलते हैं...उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली को जरूरत से ज्यादा पानी दे रहा है...दिल्ली को 700 क्यूसिक पानी की जरूरत है जबकि हरियाणा दिल्ली को 1000 क्यूसिक पानी दे रहा है...सीएम ने कहा कि हरियाणा के पास खुद पानी की कमी है इसके बावजूद दिल्ली को पानी की सप्लाई जाती है लेकिन केजरीवाल इसकी बात तक नहीं करते...उन्होंने केजरीवा को नसीहद ते डाली कि पानी के लिए वो पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारों से भी बात करे...
-
delhi aap chief-minister-haryana-manohar-lal-khattar haryana-arbind-kejriwal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment