Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

घर-घर राशन योजना पर बोले केजरीवाल- हमने एक बार नहीं 5 बार ली मंजूरी

Written by  Arvind Kumar -- June 06th 2021 12:03 PM
घर-घर राशन योजना पर बोले केजरीवाल- हमने एक बार नहीं 5 बार ली मंजूरी

घर-घर राशन योजना पर बोले केजरीवाल- हमने एक बार नहीं 5 बार ली मंजूरी

नई दिल्ली। घर-घर राशन पहुंचाने की दिल्ली सरकार की योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। सूत्रों के मुताबिक इस योजना को शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र से अनुमति नहीं ली थी। इस पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगले हफ्ते से घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू होने वाला था। सारी तैयारी हो गई थी और अचानक आपने 2 दिन पहले इसे क्यों रोक दिया? ये कह के इसे खारिज किया गया है कि हमने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी नहीं ली। ये गलत है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक बार नहीं 5 बार आपकी मंजूरी ली है। कानूनन किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है। राशन की होम डिलिवरी क्यों नहीं होनी चाहिए? आप राशन माफिया के साथ खड़े होंगे तो गरीबों के साथ कौन खड़ा होगा? उन 70 लाख गरीबों का क्या होगा जिनका राशन ये राशन माफिया चोरी कर लेते हैं? Covid-19: Delhi to start oxygen concentrator bank, announces CM Kejriwalयह भी पढ़ें- पंजाब सरकार वैक्सीन पर कर रही मुनाफाखोरी: हरदीप सिंह पुरी यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक Now there's no shortage of ICU and Oxygen beds in Delhi: Arvind Kejriwal उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार घर-घर राशन योजना की तैयारी तीन साल पहले से कर रही है। पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने मार्च में नाम को लेकर ही इस योजना पर आपत्ति जताई थी। CBSE Board exams 2021 should be cancelled: Arvind Kejriwalइस आपत्ति के बाद गत 25 मार्च को यह योजना रोक दी गई थी। इसके बाद इसका नाम घर-घर राशन कर दिया गया और अब फिर से इस योजना को शुरू करने की तैयारी थी लेकिन अब इस योजना पर ब्रेक लग गया है। बहरहाल देखना होगा कि क्या ये योजना दिल्ली में शुरू हो पाएगी या नहीं।


Top News view more...

Latest News view more...