Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम

Written by  Arvind Kumar -- February 20th 2020 12:51 PM -- Updated: February 20th 2020 12:55 PM
फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम

फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम

चंडीगढ़। खरड़ फ्लाईओवर के बनने का इंतजार अब और लंबा हो गया है। मौजूदा स्थिति को देखें तो फ्लाईओवर का काम 31 मार्च तक पूरा नहीं हो पाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक अब इस फ्लाईओवर का काम सितंबर से पहले तक पूरा नहीं हो पाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण की पांचवी डेडलाइन 31 मार्च 2020 निर्धारित की गई है। ऐसे में फ्लाईओवर के निर्माण की डेडलाइन फिर से एक बार आगे बढ़ाने की तैयारी है। इससे पहले भी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। [caption id="attachment_390145" align="aligncenter" width="700"]Already delayed Kharar flyover to miss fifth deadline फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम[/caption] एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने हाल ही में कोर्ट में बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण को पूरा करने में कुछ बाधाएं आ रही हैं और इस संबंध में मुख्य सचिव को जानकारी दी जाएगी। इस पर जस्टिस राजन गुप्ता और जस्टिस कर्मजीत सिंह की पीठ ने निर्देश दिए कि अगली सुनवाई से पहले पंजाब के मुख्य सचिव से बैठक कर जवाब दायर करें। [caption id="attachment_390146" align="aligncenter" width="700"]Already delayed Kharar flyover to miss fifth deadline फिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम[/caption] गौर हो कि फ्लाईओवर का काम पहले ही काफी अधिक देरी से चला हुआ है। यह प्रोजेक्ट साल 2015 में शुरू हुआ था। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 369 करोड़ है। पहले यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2018 में पूरा होना था, लेकिन जमीन एक्वायर करने व अन्य कई कारणों के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। मार्च 2020 तक इस फ्लाईओवर के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य था। यह भी पढ़ें: फास्ट टैग को एक्टिवेट करवाने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...