Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सुरजेवाला का आरोप, हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार!

Written by  Arvind Kumar -- April 18th 2020 12:52 PM
सुरजेवाला का आरोप, हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार!

सुरजेवाला का आरोप, हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार!

चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ​देश में 7 करोड़ व्यापारी-दुकानदार हैं व हरियाणा में लगभग दस लाख व्यापारी - दुकानदार। मोदी-खट्टर सरकारों ने 20 अप्रैल, 2020 से अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स/ऑनलाइन कंपनियों को देश में व्यापार करने की अनुमति दे हरियाणा के लाखों दुकानदारों व व्यापारियों के धंधे पर तालाबंदी करने की साजिश की है। भाजपा-जजपा सरकार के इस व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हरियाणा का दुकानदार-व्यापारी लगभग 1 माह से अपना व्यापार बंद कर घर बैठा है और अब लॉकडाऊन की यह अवधि 3 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई है। दुकानदार-व्यापारी का लाखों करोड़ का माल उनके प्रतिष्ठानों में जमा है। धंधा बंद होने के बावजूद दुकानदार किराया भी दे रहा है, बिजली व कमर्शियल हाउस टैक्स अदा करने को भी बाध्य है, दुकान व गोदाम में पड़े माल पर ब्याज भी अदा कर रहा है, सरकार के आदेश मानकर लॉकडाऊन में कर्मचारियों को पूरा वेतन भी दे रहा है व अपनी हैसियत के अनुसार गरीब जनता को भोजन आदि उपलब्ध कराने व दान का भी यथासंभव प्रयास कर रहा है। फिर भी खट्टर सरकार उसे सजा देने पर उतारू है। [caption id="attachment_401542" align="aligncenter" width="696"]Khattar government is running the business of shopkeepers of Haryana alleges Randeep Surjewala सुरजेवाला का आरोप, हरियाणा के दुकानदारों का धंधा चौपट कर रही है खट्टर सरकार![/caption] सुरजेवाला के मुताबिक ईकॉमर्स कंपनियां फ्रिज, टीवी, मोबाईल, कपड़ा, ज्वेलरी, व हर प्रकार का साजोसामान बेचने के लिए स्वतंत्र होंगी, पर दुकानदार के व्यवसाय पर 3 मई तक तालाबंदी कर दी गई है। रिटेलर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने तो यह भी कहा है कि 25 प्रतिशत दुकानदार अपनी रोजी-रोटी खो बैठेंगे व 51 प्रतिशत दुकानदार अगले 12 महीने तक शायद एक फूटी कौड़ी मुनाफा भी न कमा पाएं। इसे लेकर सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। क्या खट्टर सरकार जवाब देगी:- i) क्या प्रदेश के 10 लाख दुकानदारों के पेट पर लात मार ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से व्यापार करने की अनुमति देना सही है या साजिश? ii) क्या खट्टर सरकार दुकानदारों का बिजली बिल, कमर्शियल हाउस टैक्स माफ करेगी व जीएसटी में विशेष छूट देगी? iii) भाजपा-जजपा सरकार द्वारा दुकानदारों-व्यापारियों पर यह कुठाराघात क्यों? ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...