Advertisment

खोरी गांव में तोड़फोड़ का मामला, अपने टूटे मकानों को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं लोग

author-image
Arvind Kumar
New Update
खोरी गांव में तोड़फोड़ का मामला, अपने टूटे मकानों को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं लोग
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) प्रशासन ने खोरी गांव को तोड़ने के बाद बेघर हुए हजारों परिवारों को राधा स्वामी आश्रम में ठहराने की व्यवस्था की है, जहां रहने और खाने की सुविधा दी जा रही है। साथ ही बेघर हुए लोगों को फ्लैट देने के लिये फॉर्म भी भरवाये जा रहे हैं। publive-image प्रशासन द्वारा खोरी गांव में माईक पर अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि धूप में न रहे हैं। राधास्वामी आश्रम में आपके रहने और खाने की व्यवस्था कर दी गई है, मगर अभी भी कुछ लोग टूटे हुए मकानों को छोड़कर जाने के लिये तैयार नहीं हैं।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार
Advertisment
publive-image लोगों का कहना है कि 2 दिन का खाना तो प्रशासन आश्रम में खिला देगा उसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर कहां धक्के खायेंगे। फ्लैट देने के लिये अभी तो सिर्फ फॉर्म भरे जा रहे हैं पता नहीं उन्हें रहने के आशियाने मिलेंगे भी या नहीं? publive-imageवहीं कुछ लोगों का कहना है कि कोविड के चलते पहले से ही आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, पर से सरकार ने छत भी छीन ली, अब उनके पास इतने पैसे भी नहीं है कि वो किराये पर मकान लेकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। -
haryana-latest-news khori-villagers haryana-khori-village-news khori-village-demolish
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment