Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में रखा किसानों को दिए मुआवजे का आंकड़ा, किरण चौधरी ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 17th 2022 11:58 AM -- Updated: March 17th 2022 12:04 PM
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में रखा किसानों को दिए मुआवजे का आंकड़ा, किरण चौधरी ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में रखा किसानों को दिए मुआवजे का आंकड़ा, किरण चौधरी ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

चंडीगढ़: किसानों की खराब फसल के मुआवजे को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी आपस में भिड़ गए। किरण चौधरी ने कृषि मंत्री पर सदन को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए खूब खरी-खरी सुनाई। कृषि मंत्री ने सदन में किसानों को दिए गए मुआवजे के आंकड़े भी पेश किए, जिस पर किरण चौधरी ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। दरअसल, हरियाणा बजट सत्र के 8वें दिन प्रश्नकाल के बाद किसानों की बेमौसमी व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जब कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने फसल बीमा योजना पर सवाल उठाए तो कृषि मंत्री भड़क गए। [caption id="attachment_560372" align="alignnone" width="700"]Kiran Chaudhary JP Dalal urea fertilizer Haryana Assembly, किरण चौधरी जेपी दलाल यूरिया खाद हरियाणा विधानसभा सत्र कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] कृषि मंत्री ने जवाब दिया कि यदि दो लाख ने बीमा करवाया है तो सभी को मुआवजा नहीं दिया जा सकता, जिनकी फसल खराब होगी, उन्हें ही मुआवजा मिलेगा। इसके बाद किरण चौधरी ने कृषि मंत्री की बात को नकारते हुए कहा कि इनका काम सदन को भ्रमित करना है। haryana budget session ये जो भी आंकड़े पेश करते हैं,  वह भी भ्रमित करने वाले होते हैं। कृषि मंत्री ने इसके बाद खड़े होते हुए कहा कि हरियाणा का किसान खुशहाल है। किसानों को उनकी फसलों का न केवल उचित मूल्य मिल रहा है, बल्कि फसलों का मुआवजा भी दिया जा रहा है। [caption id="attachment_560609" align="alignnone" width="700"]Haryana Vidhan Sabha, winter session, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, हरियाणा विधानसभा फाइल फोटो।[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK