कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में रखा किसानों को दिए मुआवजे का आंकड़ा, किरण चौधरी ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग
चंडीगढ़: किसानों की खराब फसल के मुआवजे को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी आपस में भिड़ गए। किरण चौधरी ने कृषि मंत्री पर सदन को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए खूब खरी-खरी सुनाई। कृषि मंत्री ने सदन में किसानों को दिए गए मुआवजे के आंकड़े भी पेश किए, जिस पर किरण चौधरी ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
दरअसल, हरियाणा बजट सत्र के 8वें दिन प्रश्नकाल के बाद किसानों की बेमौसमी व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जब कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने फसल बीमा योजना पर सवाल उठाए तो कृषि मंत्री भड़क गए।
[caption id="attachment_560372" align="alignnone" width="700"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
कृषि मंत्री ने जवाब दिया कि यदि दो लाख ने बीमा करवाया है तो सभी को मुआवजा नहीं दिया जा सकता, जिनकी फसल खराब होगी, उन्हें ही मुआवजा मिलेगा। इसके बाद किरण चौधरी ने कृषि मंत्री की बात को नकारते हुए कहा कि इनका काम सदन को भ्रमित करना है।
ये जो भी आंकड़े पेश करते हैं, वह भी भ्रमित करने वाले होते हैं। कृषि मंत्री ने इसके बाद खड़े होते हुए कहा कि हरियाणा का किसान खुशहाल है। किसानों को उनकी फसलों का न केवल उचित मूल्य मिल रहा है, बल्कि फसलों का मुआवजा भी दिया जा रहा है।
[caption id="attachment_560609" align="alignnone" width="700"]
फाइल फोटो।[/caption]