Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम

Written by  Arvind Kumar -- November 02nd 2019 04:15 PM
अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम

अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम

शिमला। राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति जिला में भारत नेट परियोजना के तहत सेटेलाइट आधारित वीसैट लिंक के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाना आरम्भ कर दी है। जिला लाहौल-स्पिति की ग्राम पंचायत कोलोंग पहली पंचायत है जिसे इंटरनेट सुविधा से जोड़ा गया। इससे वहां के स्थानीय लोग पूरे वर्ष इंटरनेट की सुविधा से जुड़े रहेंगे क्योंकि इसके लिए ऑपिटकल फाइबर की आवश्यकता नहीं रहेंगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस सुविधा से जिला लाहौल-स्पीति के व्यापक क्षेत्र को जोड़ा गया है, जहां अब तक मोबाईल तथा इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पिति, किन्नौर, पांगी तथा भरमौर की सभी पंचायतों को वहां की कठिन भौगोलिक और मौसम की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए वीसैट से जोड़ा जाएगा। [caption id="attachment_355563" align="aligncenter" width="700"]Internet अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम[/caption] प्रवक्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों की कुल 153 ग्राम पंचायतों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा और इसी वर्ष सर्दियों से पूर्व लगभग आधी से ज्यादा पंचायतों को यह सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दुर्गम क्षेत्रों के लगभग एक लाख से ज्यादा लोग इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। यह सुविधा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध होगी जहां से सरकारी कार्यालय भी इसे प्राप्त कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : आसियान में भाग लेंगे मोदी, जानिए दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम ने क्या कहा? सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि व्यावसायिक आधार पर निजी कनेक्शन भी लिए जा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस कार्यक्रम का समन्वय हिमाचल प्रदेश सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है और विभाग राज्य में इस परियोजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड, टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...