Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

लद्दाख पुलिस को मिला अपना नाम और निशान

Written by  Arvind Kumar -- May 25th 2020 10:05 AM -- Updated: May 25th 2020 10:06 AM
लद्दाख पुलिस को मिला अपना नाम और निशान

लद्दाख पुलिस को मिला अपना नाम और निशान

नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब लद्दाख पुलिस को अपना निशान मिल गया है। लद्दाख पुलिस के जवानों के बाजू पर हिम तेंदुआ का बैज होगा। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक एसएस खंडारे ने साइन बोर्ड, विभागीय वाहन, लेटर हेड, आधिकारिक स्टेशनरी, स्टैंप में लद्दाख पुलिस लिखने को कहा गया है।

अभी तक लद्दाख पुलिस के जवान जेएंडके पुलिस यूनिफार्म के कॉलर प्रतीक का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब उपराज्यपाल प्रशासन की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने जेएंडके पुलिस का नाम हटाकर लद्दाख पुलिस करने का आदेश जारी कर दिया है। गौर हो कि लद्दाख कभी एकीकृत जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा था और पूरे राज्य में पुलिस संगठन को जम्मू-कश्मीर पुलिस कहा जाता था। लेकिन जब से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ है तब से जम्मू-कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों में बंट गया। ऐसे में अब लद्दाख पुलिस को अपना नाम और निशान मिल गया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...