Advertisment

बैंड बाजे के साथ निकली 22 साल के शहीद की शव यात्रा, अंतिम विदाई देने उमड़ा लोगों का हुजूम

author-image
Vinod Kumar
New Update
बैंड बाजे के साथ निकली 22 साल के शहीद की शव यात्रा, अंतिम विदाई देने उमड़ा लोगों का हुजूम
Advertisment
अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के जवान 22 वर्षीय जवान अंकेश भारद्वाज का आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनरे पैतृक गांव सेउ में किया गया। अंकेश भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से संबंध रखते थे। शहीद अंकेश भारद्वाज का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगने शुरू हो गए। शहीद अंकेश के सम्मान में 300 फीट तिरंगा यात्रा दधोल से शुरू की गई है। इसके अलावा सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। publive-image युवाओं समेत महिलाओं और बुजुर्गों ने फूलों की बारिश कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद की अतिंम यात्रा बैंड बाजे के साथ दूल्हे की तरह निकाली गई। घर को फूलों-लड़ियों से सजाया गया था। यहां से राजकीय सम्मान के साथ पार्थिक देह को मुक्तिधाम तक ले जाया गया। मुक्तिधाम में सैन्य जवानों ने सलामी दी। publive-image अंकेश के पिता फौज से रिटायर हैं। अंकेश के तीन ताया और एक चाचा भी सेना से सेवानिवृत हैं। इनके दो चचेरे भाई सेना में सेवाएं दे रहे हैं। उनके छोटे भाई आकाश भारद्वाज ने उन्हें मुखाग्नि दी।  last rites of martyr ankesh bhardwaj in bilaspur बता दें कि बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में बिलासपुर जिला के सेऊ गांव का जवान अंकेश भारद्वाज शहीद हो गया था। तीन दिन से लापता जवान के शव को मंगलवार को सेना ने ढूंढ निकाला था। तूफान में अंकेश भारद्वाज सहित सात जवान लापता हुए थे। एक ओर जहां दो जवानों को पहले ही रेस्क्यू कर लिया था। वहीं, मंगलवार शाम को अंकेश सहित अन्य शेष जवानों को भी ढूंढ लिया गया।-
bilaspur himachal arunachal-avalanche ankesh-bhardwaj
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment