Advertisment

जब बाथरूम में जा घुसा तेंदुआ...

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
जब बाथरूम में जा घुसा तेंदुआ...
Advertisment
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) जंगल के जानवरों का शहरों में घुस आना अब आम बात हो गई है। दिल्ली से सटे जिला पलवल के रामनगर में आज सुबह एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। तेंदुआ रामनगर में बने एक मकान के बाथरूम में जा घुसा। तेंदुए को देख मकान मालिक और आसपास के लोग पहले तो घबरा गए। लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत करके बाथरूम का गेट बंद किया और फिर पुलिस व वनविभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग व वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Advertisment
Leopard तेंदुए को देख लोगों में मचा हड़कंप वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास घंटों तक चला, जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप बना रहा। टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद तेंदुआ को पहले बाथरूम में बने एक पाइप के जरिए बेहोशी का इंजेक्शन दिया और तेंदुआ के बेहोश होने पर टीम ने उसपर जाल डाला। उसके बाद टीम ने तेंदुआ को पकड़कर पिंजरे में डालकर अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली। Leopard टीम ने तेंदुआ को पकड़कर पिंजरे में डालकर अपने कब्जे में ले लिया वहीं वन विभाग अधिकारी किरण सिंह रावत ने बताया कि टीम ने तेंदुआ को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद तेंदुआ को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ को वाइल्ड लाइफ होम भिजवा दिया गया है। यह भी पढ़ेंसात दिन तक गड्ढे में तड़पती रही गाय, सूचना मिलने पर गौरक्षा दल ने निकाला बाहर-
forest-department leopard palwal ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi leopard-entered-in-bathroom wild-life-department leaport-terror
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment