Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए

Written by  Arvind Kumar -- June 08th 2021 11:28 AM
देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए

देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में COVID19 के 86,498 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है। वहीं 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है। देश में 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है। Coronavirus: India reports less than 1 lakh daily new cases after 63 daysयह भी पढ़ेंनिजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में अकाली दल ने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर दिया धरना यह भी पढ़ेंगुरमीत राम रहीम 24 घंटे में पॉजिटव से हुए नेगिटिव देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,64,476 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,61,98,726 हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी 21 मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार, राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। इस दौरान देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। Coronavirus: India reports 1 lakh new COVID-19 cases, lowest in two monthsबीते दिन राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में देशभर में लागू की जाएगी। इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर, नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेगी।


Top News view more...

Latest News view more...