Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

साक्षरता दर में हिमाचल टॉप 4 में, आंध्रप्रदेश की साक्षरता बिहार से भी कम

Written by  Arvind Kumar -- September 07th 2020 03:08 PM
साक्षरता दर में हिमाचल टॉप 4 में, आंध्रप्रदेश की साक्षरता बिहार से भी कम

साक्षरता दर में हिमाचल टॉप 4 में, आंध्रप्रदेश की साक्षरता बिहार से भी कम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से शिक्षा पर जारी की गई रिपोर्ट में साक्षरता के मामले में हिमाचल चौथे स्थान पर है। साक्षरता के मामले में पहले स्थान पर केरल है, जिसकी साक्षरता दर 96.2 फीसदी है। दूसरे स्थान पर 88.7 फीसदी के साथ दिल्ली, तीसरे नंबर पर 87.6 फीसदी के साथ उत्तराखंड और चौथे स्थान पर 86.6 प्रतिशत के साथ हिमाचल है। हिमाचल प्रदेश में लगातार साक्षरता दर बढ़ रही है। साल 1951 में हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 7.98 फीसदी थी।पिछले वर्ष तक साक्षरता दर 85 फीसदी से अधिक थी। Literacy Rate Ranking National Statistical Office Report (1) रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में साक्षरता दर भारत के बाकी राज्यों की साक्षरता दर से काफी कम है। आंध्र प्रदेश की साक्षरता दर 66.4 फीसदी है, जो कि बिहार से भी कम है। बिहार की साक्षरता दर 70.9 फीसदी है जबकि तेलंगाना की 72.8 फीसदी है।  केरल में महिला और पुरुष के बीच साक्षरता का अंतर सबसे कम यानि कि 2.2 फीसदी है। देश में ये अंतर 14.4 फीसदी का है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 84.7 फीसदी और महिला साक्षरता दर 70.3 फीसदी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...