Advertisment

झज्जर के 123 लोगों की लोकेशन निज़ामुद्दीन की मिली, जांच शुरू

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
झज्जर के 123 लोगों की लोकेशन निज़ामुद्दीन की मिली, जांच शुरू
Advertisment
बहादुरगढ़। 14 से 22 मार्च तक झज्जर के 123 लोगों की लोकेशन निज़ामुद्दीन की मिली है। पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस ब्यूरो, विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश के इनपुट पर संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। लिस्ट के आधार पर लोगों की जांच शुरू कर दी गई। देर रात तक मेडिकल और पुलिस टीम ने घर-घर जाकर की लोगों की जांच की। हालांकि अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। कुल 123 लोगों में करीब 80 लोग बहादुरगढ़ के हैं। Location of 123 people of Jhajjar found in Nizamuddin, investigation started झज्जर के 123 लोगों की लोकेशन निज़ामुद्दीन की मिली, जांच शुरू वहीं दिल्ली निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में गया जींद के निडानी गांव का 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सोमवार को उसके सैंपल की रिपोर्ट आते ही पूरे जिले का प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। गांव में इसकी सूचना पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शाम साढ़े छह बजे गांव में पहुंच गई और पूरे गांव को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। कोरोना पॉजिटिव मिला युवक 16 से 18 मार्च तक दिल्ली तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। 18 मार्च को वह पानीपत से ट्रेन के जरिए जींद पहुंचा था। ---PTC NEWS----
coronavirus-haryana markaz-masjid
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment