Advertisment

गुरुग्राम में टिड्डी दल का हमला

author-image
Arvind Kumar
New Update
गुरुग्राम में टिड्डी दल का हमला
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी में सुबह होते-होते टिड्डी दल ने लाखों की संख्या में हमला बोल दिया। गुरुग्राम के दर्जनों इलाको में टिड्डी दल ने हमला बोला है। टिड्डी दल ने राजेन्द्र पार्क, धनकोट, धनवापुर, सूरत नगर, सेक्टर 5, पालम विहार की ओर से हमला किया और धीरे-धीरे यह टिड्डी दल गुरुग्राम के बाकी हिस्सों में भी तांडव मचाने को बेकरार दिखा। publive-image टिड्डी दल अब गुरुग्राम को पार कर दिल्ली की ओर घुसने की तैयारी में है। हवा का बहाव काफी तेज है और इसी के चलते टिड्डी दल काफी तेजी से इलाकों में फैलता जा रहा है। publive-imageआपको बता दें कि टिड्डी दल के हमले को लेकर हालांकि गावों के इलाकों में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जरूर जारी की थी लेकिन शहरी एरिया के लोगों में टिड्डी दल के हमले को लेकर जागरूकता का अभाव था और इसी के चलते साइबर सिटी वासियों को काफी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ा। गौर हो कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पूरे देश के किसानों को परेशानी में डाल दिया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में ये टिड्डियां पहुंच गई हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं। ---PTC NEWS----
locust-attack-in-gurugram %e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment