Advertisment

किसानों के लिए बुरी खबर, इस वर्ष टिड्डी दल का हमला होता रहेगा

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों के लिए बुरी खबर, इस वर्ष टिड्डी दल का हमला होता रहेगा
Advertisment
भिवानी। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल को जैसे ही पता चला कि टिड्डी दल ने भिवानी की ओर हमला कर दिया है। कृषि मंत्री देर रात लोहारू व अन्य इलाकों में अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के जरिए दवाई के माध्यम से टिड्डियों को मारने का काम किया। कृषि मंत्री ने कहा कि सुबह तक 50 प्रतिशत से ज्यादा टिड्डियाँ मार दी थी। कृषि मंत्री ने कहा कि इस वर्ष किसानों को टिड्डी दल से चौकन्ना रहना होगा। अधिकारियों ने भी किसानों के साथ सोशल मीडिया के ग्रुप बनाये हैं। वे पहले ही चेतवानी किसानों को भी देते हैं व ख़ुद भी मौके पर पहुंच कर टिड्डियाँ मारने का काम करते हैं। publive-imageदलाल ने कहा कि किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नुकसान की भरपाई के लिए डीसी को मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं। डीसी स्वयं जाकर मौके का मुआयना करेंगे। उन्होंने बताया कि अफ्रीका से पाकिस्तान होकर ये टिड्डी दल हरियाणा में आया है और हवा के साथ यह अपना रास्ता बदल लेता है। किसानों को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। टिड्डी दल दिखे तो तुरंत शोर करके उसे भगाया जा सकता है। publive-image कृषि मंत्री ने टिड्डी मारने की दवाई में पानी की रिपोर्ट मिलने पर कहा कि 34 लॉट मंगवाए थे। उसका बाकयदा टेंडर हुआ था। 4 लॉट संदेह के घेरे में है। उन कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने हाल ही में रोजगार से संबधित रिपोर्ट में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन स्थान पर होने पर सफाई देते हुए कहा कि हरियाणा में ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा जरूर संभव है कि किसी को 50 हजार की नौकरी मिलनी चाहिए थी उसे 35 हजार की नौकरी मिली हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केवल हरियाणा के ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश के लोग भी रोजगार के लिए आते हैं। publive-image बरोदा उपचुनाव पर भी जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल बोलना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश का विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस देख भी लेगी कि किस प्रकार मुख्यमंत्री की नीतियों को देखते हुए लोग उनकी पार्टी को वोट देंगे। ---PTC NEWS----
agriculture-minister-jp-dalal locust-attack-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment