Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000

Written by  Arvind Kumar -- December 29th 2020 09:46 AM
फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000

फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000

जींद। जींद के गांव बरसोला में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर फायरिंग करते हुए कैशियर से 45000 रुपए लूट लिए। बदमाश संख्या में 5 बताए जा रहे हैं हैं। [caption id="attachment_461708" align="aligncenter" width="700"]Bank Looted in Haryana फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000[/caption] सभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा हो गया और चार बदमाश बैंक में घुस गए और फायरिंग करते हुए बैंक के कैशियर से 45000 रुपए की नकदी लूट ली। [caption id="attachment_461711" align="aligncenter" width="700"]Bank Looted in Haryana फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000[/caption] घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर को होगी किसानों और सरकार की बातचीत, क्या खत्म होगा आंदोलन? [caption id="attachment_461709" align="aligncenter" width="700"]Bank Looted in Haryana फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे बदमाश, लूट लिए 45000[/caption] मौके पर पहुंचे डीएसपी साधु राम ने बताया कि बैंक में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर ओपी चौटाला की पीएम मोदी को चिट्ठी, लिखी ये बात


Top News view more...

Latest News view more...