Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

'आधार' से अपनी मां तक पहुंची 4 साल पहले लापता हुई बच्ची

Written by  Arvind Kumar -- May 25th 2019 12:14 PM
'आधार' से अपनी मां तक पहुंची 4 साल पहले लापता हुई बच्ची

'आधार' से अपनी मां तक पहुंची 4 साल पहले लापता हुई बच्ची

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद जिले के जाखल इलाके से 4 साल पहले 5 साल की उम्र में गुम हुई एक बच्ची अमृतसर के नारी निकेतन में मिली है। अमृतसर में लावारिस जिंदगी जी रही इस बच्ची के परिजनों के बारे में पता तब चला जब अमृतसर के नारी निकेतन के कर्मचारी उसका आधार कार्ड बनाने के लिए उसे एक सेंटर में लेकर पहुंचे। जब उसके फिंगर प्रिंट लगवाए गए तो उसका पूरा बायोडाटा निकलकर सामने आ गया। पंजाब पुलिस और नारी निकेतन के स्टाफ के लोग शुक्रवार को बच्ची को लेकर फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। जहां बच्ची उसके परिवार को सौंपी गई। [caption id="attachment_299859" align="aligncenter" width="700"]Baby Found By Aadhaar 'आधार' से अपनी मां तक पहुंची 4 साल पहले लापता हुई बच्ची[/caption] बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। 4 साल पहले जब वह अपने काम पर गई हुई थी तो इस दौरान उसकी बेटी नेहा घर थी। जो थोड़ी दिव्यांग है, जब वापस लौटी तो देखा कि वह अपने घर नहीं थी। काफी ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद मामले की शिकायत जाखल पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया। यह भी पढ़ें : छात्रा यौन शोषण मामले में महिला आयोग की सख्ती अमृतसर में बने नारी निकेतन की अटेंडेट नीलम ने बताया कि ढाई साल पहले अमृतसर पुलिस को एक बच्ची मिली थी जो दिव्यांग होने के कारण कुछ भी बता नहीं पा रही थी। उसे नारी निकेतन में रखा गया। उसे दौरे आते थे। इसको देखते हुए पंजाब के सरकारी अस्पताल से उसका ईलाज शुरू करवाया गया। ढाई साल बाद जब उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए वे बच्ची को सेंटर पर लेकर पहुंचे तो उसका जैसे ही फिंगर प्रिंट लिया गया तो पता चला कि उसका आधार कार्ड बना हुआ है। उसकी पूरी जानकारी निकल गई। उसमें पता चला कि वह जाखल की रहने वाली है। यह पता चलते ही फतेहाबाद जिला बाल सरंक्षण समिति के अधिकारियों से बातचीत की गई है। [caption id="attachment_299861" align="aligncenter" width="700"]Baby Found By Aadhaar बच्ची की मां राजबाला ने बताया कि चार साल पहले उसकी बेटी लापता हो गई थी[/caption] बच्ची को अमृतसर पुलिस लाइन के एचसी अमरपाल सिंह, लेडी कास्टेबल सिमरदीप,जगनजोत कौर व अटेंडेट नीलम शुक्रवार को फतेहाबाद के जिला बाल सरंक्षण समिति में उसे लेकर पहुंचे। जहां जिला बाल सरंक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू ने मामले की सूचना नेहा के परिवार को दी। जैसे ही परिवार पहुंचा तो नेहा ने अपनी बहन व मां को देखते ही कहा मां व दीदी। उसे तभी पहचान लिया। वहीं अपनी बेटी को देखकर मां राजबाला रोने लगी। यह भी पढ़ेंमामूली झगड़े के बाद चली गोली लगने से युवक की मौत —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

 

Top News view more...

Latest News view more...