Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल

Written by  Arvind Kumar -- November 05th 2020 11:23 AM
भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल

भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल

चंडीगढ़ हरियाणा के कृषि मंत्री एवं बरोदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने दावा किया है कि बरोदा में पहली बार कमल खिलने जा रहा है। पिछले तीन से बरोदा में डयूटी दे रहे जेपी दलाल बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बरोदा में जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति को फैलाने का बहुत प्रयास किया। Baroda By Election भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमलइसके उलट भाजपा ने जब वहां के लोगों को विकास की राह दिखाई तो उन्होंने कांग्रेस के इस हथकंडे को पूरी तरह से खारिज कर दिया। दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बरोदा में आईएमटी का निर्माण करने के अलावा अन्य विकास परिह्ययोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करेगी। दलाल ने गोहाना और बरोदा का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर करने का ऐलान दोहराते हुए कहा कि इस चुनाव में बरोदा के लोगों ने विकास के साथ चलने की इच्छा जताई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार [caption id="attachment_446698" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Election भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल[/caption] educareभाजपा के प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार के दौरान कभी भाजपा पर सिलेंडर बांटने तो कभी पैसे बांटने के आरोप लगाए लेकिन मतदान तक वहां की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में कृषि अध्यादेशों का विरोध किसान नहीं बल्कि किसान की आड़ में कांग्रेसी कर रहे थे। अब बरोदा का चुनाव हो चुका है अब कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। क्योंकि प्रदेश में मंडियां भी चालू हैं और एमएसपी भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर [caption id="attachment_446696" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Election भाजपा के प्रभारी मंत्री का दावा- बरोदा में पहली बार खिलेगा कमल[/caption] दलाल ने पंजाब सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयकों को खारिज करते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह अगर सही मायनें में किसानों के हितेषी हैं तो वह अपने विधेयकों में संशोधन करके उसमें उन फसलों को एमएसपी दें जो केंद्र की सूची में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 2150 रुपए मीट्रिक टन की दर से पांच लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में 1200 रुपए की दर से बाजरा बिक रहा है। जिसके चलते राजस्थान व पंजाब के किसान हरियाणा का रूख कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...