Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हाईकोर्ट की चुनाव आयोग को लताड़- कहा- कोरोना की दूसरी लहर के लिए EC जिम्मेदार

Written by  Arvind Kumar -- April 26th 2021 03:06 PM
हाईकोर्ट की चुनाव आयोग को लताड़- कहा- कोरोना की दूसरी लहर के लिए EC जिम्मेदार

हाईकोर्ट की चुनाव आयोग को लताड़- कहा- कोरोना की दूसरी लहर के लिए EC जिम्मेदार

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है। प्रतिदिन राज्यों से हजारों मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को कड़ी लताड़ लगाई है।

दरअसल मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। कोर्ट का कहना है कि कोरोना संकट के बावजूद चुनावी रैलियां होती रहीं, जिससे कोविड 19 वायरस काफी तेजी से फैल गया।  वहीं कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग के अधिकारियों पर मर्डर चार्ज लगाया जाए तो गलत नहीं होगा। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे अस्पताल उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हो गई है। वहीं 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है।


Top News view more...

Latest News view more...