Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, लोगों से की शांति की अपील

Written by  Arvind Kumar -- May 05th 2021 11:15 AM
तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, लोगों से की शांति की अपील

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, लोगों से की शांति की अपील

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और विधायक दल की नेता ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के राजभवन में तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। [caption id="attachment_494974" align="aligncenter" width="700"] तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, लोगों से की शांति की अपील[/caption] इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में हिंसा रोकना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। राज्य में कानून व्यवस्था का राज हो। उम्मीद है कि ममता बनर्जी संविधान के हिसाब से चलेंगी। वहीं ममता बनर्जी ने भी लोगों से शांति की अपील की है और कहा कि किसी तरह की हिंसा बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। [caption id="attachment_494974" align="aligncenter" width="700"] तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, लोगों से की शांति की अपील[/caption] बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों में तृणमूल कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को सर्वाधिक 213 सीटें, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 77, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी (आरएसएमपी) को 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है। यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सबको फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

वोट शेयर की बात करें तो राज्य में टीएमसी को सर्वाधिक 47.9 % वोट मिला है। इसके बाद इस सूची में भाजपा, सीपीआई(एम) और कांग्रेस का नाम आता है, जिन्हें इन चुनावों में क्रमशः 38.1%, 4.73% और 2.93 % वोट मिले हैं। राज्य में 1.08 % वोट नोटा के विकल्प पर डाले गए हैं।

Top News view more...

Latest News view more...