Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

खुद को प्रशांत किशोर बताकर 11 लाख में विधायक का टिकट दिलाने वाला गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- September 22nd 2019 10:25 AM
खुद को प्रशांत किशोर बताकर 11 लाख में विधायक का टिकट दिलाने वाला गिरफ्तार

खुद को प्रशांत किशोर बताकर 11 लाख में विधायक का टिकट दिलाने वाला गिरफ्तार

चंडीगढ़/हिसार। (संदीप सैणी) टिकट की जुगाड़ में लगे भाजपा नेताओं से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को हांसी जिला पुलिस ने बुधवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय भाजपा नेता राजेश ठकराल को फोन कर ठग ने स्वयं देश का जाना माना चुनाव प्रचार रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताया था व 11 लाख में टिकट दिलाने की बात कही थी। राजेश ठकराल को टिकट दिलाने का दावा करने वाले व्यक्ति पर शक हो गया व उसने पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। [caption id="attachment_342362" align="aligncenter" width="700"]MLA Ticket 2 खुद को प्रशांत किशोर बताकर 11 लाख में विधायक का टिकट दिलाने वाला गिरफ्तार[/caption] प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राजेश ठकराल के पास छह दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आपको देश का जाना माना चुनाव प्रचार रणनीतिकार बताया। ठगी करने का प्रयास कर रहा ठग कितना शातिर था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कमल गुप्ता से भी राजेश ठकराल के पास फोन करवाया। लेकिन राजेश ठकराल ने जब दिल्ली हेडक्वार्टर में बात की तो पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति भाजपा से नहीं जुड़ा है। जिसके बाद राजेश ठकराल ने शुक्रवार को पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया। क्राइम ब्रांच ने हांसी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर अमृतसर निवासी गौरव कुमार को चंडीगढ़ के एक होटल में डील करने के लिए बुलाया। जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को नहीं देखना होगा मुहूर्त!, ये है वजह ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...