
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के सुभाष चौक पर स्थित सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर में पीएनडीटी व रोहतक स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जहां भ्रूण लिंग जांच का झांसा देकर ठगी करने वाले दलाल को पकड़ा गया है। उसके पास से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ₹95000 भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन के लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा

दरअसल पीएनडीटी टीम और रोहतक स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सोनीपत खरखोदा का रहने वाला मनवीर नाम का एक शख्स₹95000 लेकर सोनीपत में लिंग जांच करवाता है जिस पर सोनीपत पीएनडीटी टीम ने एक नकली ग्राहक बनाकर उसके पास भेजा तो वो उसे लेकर सोनीपत के सुभाष चौक स्थित सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा। वहां पर उसने महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया और उससे ₹45000 दे दिए।
यह भी पढ़ें- कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात

बाकी के रुपए ऑनलाइन देने की बात कही गई जिस पर पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया और उसे सोनीपत पुलिस को सौंप दिया। मनवीर जल्द ही अमीर बनने की चाह में यह सब गोरखधंधा कर रहा था।

इस मामले की जानकारी देते हुए मॉडल टाउन पुलिस चौकी में तैनात एएसआई प्रवीण ने बताया कि डॉक्टर आदर्श शर्मा की टीम के साथ यहां पर आए थे। उन्होंने शिकायत दी है कि मनवीर लाल का एक शख्स लिंग जांच करवाता है। इस पूरे मामले में हमने पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।