Advertisment

जल्दी अमीर बनने के लिए अपनाया यह तरीका, अब चढ़ा विभाग के हत्थे

author-image
Arvind Kumar
New Update
जल्दी अमीर बनने के लिए अपनाया यह तरीका, अब चढ़ा विभाग के हत्थे
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के सुभाष चौक पर स्थित
Advertisment
सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर में पीएनडीटी व रोहतक स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जहां भ्रूण लिंग जांच का झांसा देकर ठगी करने वाले दलाल को पकड़ा गया है। उसके पास से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ₹95000 भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन के लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिया है। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा Fetal sex test जल्दी अमीर बनने के लिए अपनाया यह तरीका, अब चढ़ा विभाग के हत्थे दरअसल पीएनडीटी टीम और रोहतक स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सोनीपत खरखोदा का रहने वाला मनवीर नाम का एक शख्स₹95000 लेकर सोनीपत में लिंग जांच करवाता है जिस पर सोनीपत पीएनडीटी टीम ने एक नकली ग्राहक बनाकर उसके पास भेजा तो वो उसे लेकर सोनीपत के सुभाष चौक स्थित सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा। वहां पर उसने महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया और उससे ₹45000 दे दिए। publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात publive-image जल्दी अमीर बनने के लिए अपनाया यह तरीका, अब चढ़ा विभाग के हत्थे बाकी के रुपए ऑनलाइन देने की बात कही गई जिस पर पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया और उसे सोनीपत पुलिस को सौंप दिया। मनवीर जल्द ही अमीर बनने की चाह में यह सब गोरखधंधा कर रहा था। publive-image Fetal sex test जल्दी अमीर बनने के लिए अपनाया यह तरीका, अब चढ़ा विभाग के हत्थे इस मामले की जानकारी देते हुए मॉडल टाउन पुलिस चौकी में तैनात एएसआई प्रवीण ने बताया कि डॉक्टर आदर्श शर्मा की टीम के साथ यहां पर आए थे। उन्होंने शिकायत दी है कि मनवीर लाल का एक शख्स लिंग जांच करवाता है। इस पूरे मामले में हमने पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। -
health-department ultrasound-machine-seal fetal-sex-test broker-caught-in-sonipat
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment