Advertisment

एक ही शख्स करता रहा तीन अलग-अलग सरकारी नौकरियां, भंडाफोड़ हुआ तो हो गया फरार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
एक ही शख्स करता रहा तीन अलग-अलग सरकारी नौकरियां, भंडाफोड़ हुआ तो हो गया फरार
Advertisment
पटना। एक ओर जहां लोगों को एक भी सरकारी नौकरी नसीब नहीं हो रही। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक साथ तीन-तीन सरकारी नौकरियां कर रहे हैं। जी हां! चौंकिए मत, ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। जहां एक शख्स तीन अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी करता रहा और तीनों ही जगह से वेतन भी लेता रहा। इसका खुलासा उस समय हुआ जब नई व्यवस्था सीएफएमएस लागू की हुई। बता दें कि सीएफएमएस वित्तीय प्रबंधन का एक नया तरीका है, जिसमें सॉफ्टवेयर से विभाग और संगठन अपनी आय, व्यय और संपत्ति का प्रबंधन करता है। इस सॉफ्टवेयर में बिहार के सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और अन्य कार्यो के लिए आधार कार्ड, जन्मतिथि और अन्य जानकारी डाली जाती है। जब सुरेश राम का दस्तावेज डाला गया तो मामले का खुलासा हुआ कि तीन विभाग में एक ही नाम, जन्मतिथि से एक ही व्यक्ति कार्यरत है।
Advertisment
यह भी पढ़ें…जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीच में रोक दिया अपना भाषण इस शख्स ने ना केवल तीन विभागों से वेतन पाया बल्कि प्रोमोशन भी ली है। इस खुलासे के बाद से अब आरोपी फरार चल रहा है। फिलहाल शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवा लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
ptc-news bihar-news govt-jobs three-govt-jobs fir-lodged bihar-govt
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment