Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

लाखों में ऑनलाइन खरीदा करोड़ों का घर, देखने पहुंचा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Written by  Arvind Kumar -- June 19th 2019 06:10 PM -- Updated: June 19th 2019 06:13 PM
लाखों में ऑनलाइन खरीदा करोड़ों का घर, देखने पहुंचा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

लाखों में ऑनलाइन खरीदा करोड़ों का घर, देखने पहुंचा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

साउथ फ्लोरिडा। हर किसी की चाह होती है कि उसका कोई अच्छा सा घर हो। ऐसा ही सपना एक शख्स का भी था, जिसने नीलाम हो रहे 'घर' को खरीदने के लिए ऑनलाइन बोली लगाई। नीलामी में यह घर उस शख्स को 6.3 लाख में मिला। लेकिन जब शख्स घर देखने पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। [caption id="attachment_308847" align="aligncenter" width="700"]House Purchased 1 लाखों में ऑनलाइन खरीदा करोड़ों का घर, देखने पहुंचा तो पैरों तले खिसक गई जमीन[/caption] जिसे वो घर समझ रहा था वो जमीन की एक छोटी सी पट्टी निकली। उसे जानकारी मिली कि इस कीमत में उसे 1 फुट चौड़ी और 100 फुट लंबी एक घास लगी पट्टी ही मिली है। यह भी पढ़ेंघात लगाए खड़ा रहता सांड, जैसे ही कोई गली से गुजरता कर देता हमला (Video) दरअसल ऑनलाइन नीलामी कर रही कंपनी ने नीलामी में घर के साथ इस पट्टी की तस्वीर को ऑक्शन में रखा, जिस वजह से इस शख्स को लगा कि उसे 6.3 लाख में यह घर मिल रहा है। लेकिन जब यह शख्स घर पर पहुंचा तो उसे पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा।

अब यह शख्स कंपनी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है क्योंकि कंपनी ने इसका पैसा लौटाने से मना कर दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...