Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?

Written by  Arvind Kumar -- October 27th 2020 05:06 PM
हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?

हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सरकार ने मंडी, सोलन व पालमपुर को नगर निगम का दर्जा देने का फैसला ले लिया है। [caption id="attachment_444003" align="aligncenter" width="700"]Himachal Cabinet Meeting हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?[/caption] कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने तीन नए नगर निगम बनाए हैं। राज्य में तीन नए नगर निगम बनने से अब इनकी संख्या पांच हो गई है। इससे पहले शिमला व धर्मशाला में ही नगर निगम हैं। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444001" align="aligncenter" width="700"]Himachal Cabinet Meeting हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?[/caption] हालांकि मंडी व सोलन में नगर परिषद का दर्जा बढ़ाए जाने को लेकर विरोध भी हो रहा था। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र इसमें शामिल नहीं होना चाह रहे थे। ऐसे में देखना होगा कि विरोध कर रहे लोग सरकार के इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम [caption id="attachment_444002" align="aligncenter" width="700"]Himachal Cabinet Meeting हिमाचल में बने तीन नए नगर निगम, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले?[/caption] वहीं मंत्रिमंडल ने 2 नवंबर, 2020 से राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक नियमित कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य के कॉलेज भारत सरकार के एसओपी / दिशानिर्देशों का पालन करके कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...