Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी?

Written by  Arvind Kumar -- March 16th 2020 10:14 AM
कोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी?

कोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी?

चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल (परीक्षाओं को छोड़कर), जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के दृष्टिगत रविवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में कम से कम 100 आइसोलेशन बेड एवं नई दिल्ली के साथ लगते और बड़े शहरों में 100 से अधिक आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं। [caption id="attachment_395602" align="aligncenter" width="700"]Many restrictions imposed in Haryana due to Coronavirus कोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी?[/caption] बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सतर्कता बरतते हुए हरियाणा में आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाईट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा, राज्य में किसी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पंजाब के पांच लोगों की मौत, चार घायल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...