Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

शहीद तरूण भारद्वाज के परिवार को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को नौकरी

Written by  Arvind Kumar -- September 17th 2021 10:50 AM
शहीद तरूण भारद्वाज के परिवार को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को नौकरी

शहीद तरूण भारद्वाज के परिवार को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को नौकरी

गुरुग्राम। सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए गुरूग्राम जिला के गांव भौंडसी निवासी तरूण भारद्वाज के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता और एक परिजन को नौकरी दी जाएगी। दरअसल हरियाणा सरकार ने शहीदों के लिए जो नीति बनाई है, उसके अनुसार परिवार को यह सहायता दी जाएगी। वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि बेटा तरूण देश के काम आया है, उसकी शहादत पर सभी को गर्व है। शहीद तरूण के पिता नंद किशोर का धीर बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीदों के लिए नीति बना दी है जिसके अनुसार उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने शहीदों के परिवारों को ढूंढ -ढूंढकर 279 व्यक्तियों को नौकरियां दी हैं। इनमें 1971 के भारत पाक युद्ध के शहीदों के परिजन भी शामिल हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव के सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा करने के साथ कहा कि गांव भौंडसी की पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर उसे सीएचसी या छोटा अस्पताल बनाने की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। उन्होंने एक सडक़ का नामकरण भी शहीद तरूण के नाम पर रखने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने तरुण के घर जाकर सर्वप्रथम उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तरुण के पिता नंदकिशोर भारद्वाज से पूरी घटना का विवरण लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामान्य मृत्यु नहीं हैं, यह मां भारती की सेवा में सर्वोच्च बलिदान है। उन्होंने कहा कि हम सबको तरुण की शहादत पर गर्व है, जिसने इतनी कम उम्र में देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उन्होंने कहा कि तरुण का यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- हरियाणा में पंचायत इलेक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज, दो या तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने टिकटों के लिए मांगे आवेदन, चुकाने होंगे 11 हजार मुख्यमंत्री ने शहीद की माता मंजू देवी से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाते हुए कहा कि आप हिम्मत रखिये, आप एक बहादुर बेटे की मां हैं जिसने मां भारती के लिए अपना बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने तरुण के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद के लिए सरकार सदैव तत्पर रहेगी।


Top News view more...

Latest News view more...